बदायूं, नवम्बर 28 -- बदायूं, संवाददाता। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की रिपोर्ट बोर्ड के लिए जा चुकी है। अब यूपी बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की जाएगी। इसके बाद आपत्तियां मांगी जायेगी, जिला समिति आपत्तियां दूर करायेगी, इसके बाद फिर रिपोर्ट बोर्ड जाएगी और फिर बाद में केंद्रों की फाइनल सूची जारी होगी। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 308 शासकीय,अशासकीय एवं वित्त विहीन कॉलेजों द्वारा बोर्ड की साइट पर उपलब्ध करायी गयीं भौतिक सूचनाओं का तहसील स्तरीय समिति सत्यापन कर चुकी है। समिति ने रिपोर्ट डीआईओएस कार्यालय में दी। यहां से रिपोर्ट बोर्ड की साइट पर फीड की गयी। इस रिपोर्ट के आधार पर बोर्ड केंद्रों की आगामी दिनों में सूची जारी होगी, इसके बाद आपत्तियां मांगी जायेंगी, आपत्तियों का निस्तारण जिला स...