बुलंदशहर, दिसम्बर 3 -- यूपी बोर्ड द्वारा जारी की गई 115 केंद्रों की सूची पर आपत्तियों की भरमार है। 100 से अधिक आपत्तियां नई सूची पर आई हैं। काफी ऐसे स्कूलों को केंद्रों की सूची में रखा है जिन पर जाने के कोई संसाधन नहीं है। हालांकि यह केंद्रों की फाइनल सूची नहीं है, केंद्र निर्धारण समिति द्वारा इस सूची से कॉलेजों को केंद्र के लिए चुना जाएगा। डीआईओएस द्वारा आपत्तियों का निस्तारण गुरुवार के बाद कराया जायेगा। विभाग कई केंद्रों पर कैची चला सकता है। आपत्तियों का निस्तारण होने के बाद सूची बोर्ड को भेजी जाएगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट वर्ष 2026 की परीक्षाओं को लेकर शासन स्तर से तैयारियां चल रही हैं। जिले से गत दिनों यूपी बोर्ड के सभी विद्यालयों की सूचनाएं अपलोड करने के लिए कहा गया था। जिसके बाद अब बोर्ड ने 115 परीक...