शाहजहांपुर, अप्रैल 4 -- सांसद मिथिलेश कुमार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भेंटकर शाहजहांपुर में जिला अस्पताल के संबंध में एक पत्र सौंपा। जिसमें बताया कि शाहजहांपुर जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज की ओपीडी चलाए जाने के कारण जिला अस्पताल का अस्तित्व समाप्त हो गया है। प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक जिला अस्पताल होना चहिए। जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज की दूरी 8 किलोमीटर है, जिससे कॉलेज के प्रोफेसर व छात्रों को आनेजाने में दिक्कत होती है। शाहजहांपुर जिगनेरा में मेडिकल कॉलेज बना है, वहां पर जमीन खाली पड़ी है। जहां मेडिकल कॉलेज की ओपीडी तथा अन्य भवन बनवाया जाना चहिए, जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज की ओपीडी चलाए जाने के कारण शाहजहांपुर के लोगों को नि:शुल्क इलाज नहीं हो पा रहा है। मेडिकल कॉलेज भवन बन जाने से जिला अस्पताल पूर्व की भांति अपन...