छपरा, मार्च 8 -- छपरा, एक संवाददाता। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के लिए दो सदस्यीय केंद्रीय जांच टीम छपरा पहुंची व कमर्शियल, रेजिडेंशियल, कम्युनिटी टॉयलेट ,हाउस होल्डिंग, वार्डों के सड़कों का जांच की। टीम के साथ निगम के अफसर व कर्मी भी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार टीम सभी वार्डों में जांच कर स्वच्छता सर्वे की रिपोर्ट केन्द्र को सौपेगी। निगम के अफसर फिलहाल जानकारी देने से बचते रहे। परसा, सोनपुर,एकमा समेत अन्य कई नगर पंचायतों में जांच चल रही है। इधर वार्ड के लोगों से स्वच्छता टीम से भी कहीं कहीं सवाल पर नोक झोंक हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...