जमशेदपुर, जून 24 -- सवर्ण महासंघ फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डीडी त्रिपाठी की अध्यक्षता में सोमवार को केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने केंद्रीय स्तर पर सवर्ण आयोग के गठन और भारतीय जनता पार्टी में सवर्ण मोर्चा बनाने की मांग की। डीडी त्रिपाठी ने कहा कि सवर्ण समाज सदियों से राष्ट्रभक्ति व समरसता का प्रतीक रहा है। पार्टीगत हिस्सेदारी और संस्थागत सुरक्षा के अभाव में समाज को शोषक के रूप में चित्रित किया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि भाजपा जैसे राष्ट्रीय राजनीतिक दल में सवर्ण मोर्चा का गठन हो, ताकि इस वर्ग को राजनीतिक मंच मिल सके। त्रिपाठी ने कहा कि सवर्णों के लिए न तो आयोग है और न ही पार्टीगत मोर्चा, जिससे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की भावना को ठेस पहुंची है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...