औरंगाबाद, नवम्बर 10 -- विधानसभा चुनाव को लेकर सभी 2279 मतदान केन्द्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। नक्सली घटनाओं पर पूरी तरह लगाम लगने के बावजूद विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से कायम रखने और किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए सुरक्षा बलों की 101 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसमें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीआरपीएफ, एसएसबी, बीएसएफ आदि शामिल हैं। सुरक्षा बलों को मतदान केन्द्रों पर तैनात कर दिया गया है और आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। इन 101 कंपनियों के कंपनी कमांडर भी क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। इसके साथ ही मतदान केन्द्र पर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर थाना में तैनात क्विक रिस्पांस टीम वहां के लिए प्रस्थान करेगी। संबंधित थाना के थानाध्यक्ष को भी इसके लिए निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में औरंगाबाद के एसपी...