पटना, जून 23 -- पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने सोमवार को करबगहिया स्थित केंद्रीय सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की डायलिसिस यूनिट में एक नई मशीन का शुभारंभ किया। इस मशीन के चालू होने से किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीजों के उपचार में सुविधा होगी। अस्पताल प्रशासन की ओर से बताया गया कि मरीजों की बेहतर सुविधाओं के लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से तैयारी की गई है। डायलिसिस यूनिट में योग्य और अनुभवी डॉक्टरों की तैनाती है। इस मौके पर महाप्रबंधक ने अस्पताल की सुविधाओं की जानकारी ली और मरीजों के उपचार के लिए उचित प्रबंध रखने का निर्देश दिया। महाप्रबंधक को अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक(नेफ्रो) कौशल कुमार के द्वारा किडनी रोग से ग्रसित मरीजों के बारे में जानकारी दी गई और उनके इलाज में डायलिसिस विधि से उनके स्वास्थ्य में सुधार के बारे में भी अवगत कराया...