रांची, अप्रैल 27 -- खूंटी, संवाददाता। रांची के सिरमटोली में केंद्रीय सरना स्थल के पास रैंप निर्माण कार्य के विरोध में रविवार को भगत सिंह चौक में सरना संगोम समिति करम अखड़ा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के खिलाफ लिरोध-प्रदर्शन किया गया। सुखराम मुंडा एवं राम मुंडा के नेतृत्व में आदिवासी समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सरहुल के बाद रैंप निर्माण कार्य का निपटारा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन 25 अप्रैल से दुबारा निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया। मौके पर सरना संगोम समिति करम अखड़ा के मुंशी मुंडा ने कहा कि राज्य सरकार सरना स्थल को बचाने की इच्छुक नहीं है। आदिवासियों के धार्मिक स्थल के साथ अन्याय हो रहा है। इस कारण सरकार से आदिवासियों से रिश्ता टूट रहा है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में उलगुलान...