रांची, जनवरी 28 -- रांची, वरीय संवाददाता। एक्सटेंशन सिरम टोली फ्लाईओवर को लेकर जारी विवाद का मंगलवार को समाधान हो गया। क्योंकि, पथ निर्माण से जुड़े अभियंता विनोद कच्छप ने केंद्रीय सरना समिति को आश्वस्त किया कि अब सरना स्थल की 10 फीट जमीन नहीं ली जाएगी। अब फ्लाईओवर का निर्माण रि-शिडयूल कर कराया जाएगा। पूर्व में समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने रांची उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की थी। इस पर उपायुक्त ने इंजीनियर को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद इंजीनियर निर्माण कार्य का नक्शा लेकर सरना स्थल पर समिति के सदस्यों से मिले और बिना सरना स्थल की जमीन को हस्तक्षेप किए भविष्य की कार्य योजना से अवगत कराया। अजय तिर्की ने कहा कि लंबे समय से फ्लाईओवर निर्माण और सड़क चौड़ीकरण के नाम पर ...