रांची, फरवरी 24 -- रांची, वरीय संवाददाता। आदिवासी संगठनों का 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला। इस दौरान विशेष रूप से सिरम टोली फ्लाईओवर और सरना स्थल पर नवनिर्मित भवन निर्माण पर विचार किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी भी भावना उस सरना स्थल से भावना जुड़ी है। मैं खुद इस पर संज्ञान लूंगा और खुद निरीक्षण करने जाऊंगा। अभी सत्र चल रहा है और मेरे संज्ञान में नहीं था। केंद्रीय सरना स्थल की एक भी जमीन का अधिग्रहण नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि उस सरना स्थल का ऐसा विकास हो कि भविष्य में लोग याद रखेंगे। वहां पर से स्लोपिंग को हटाया जाएगा। सरना स्थल से संबंधित बातों को पूर्व शिक्षामंत्री गीताश्री उरांव ने विस्तार से जानकारी दी। मौके पर कल्याणमंत्री चमरा लिंडा, विधायक राजेश कच्छप के अलावा संजय कुजूर, प...