लोहरदगा, सितम्बर 3 -- लोहरदगा, संवाददाता। केंद्रीय सरना समिति द्वारा करम पूर्व संध्या कार्यक्रम मंगलवार को बीएस कालेज सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा सुमन कुजूर, पूर्व प्राचार्य प्रो लोहरा उरांव, रोशन खलखो और कई शिक्षकों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर भव्य संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आदिवासी समुदाय के विभिन्न खोड़हा दलों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सूबे के मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को जानने-समझने और आगे बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिए मैं सदा से प्रयासरत रहा हूं। संस्कृति को बढ़ाने के लिए गुमला और रांची में भी प्रेक्षागृह का निर्माण कराया जाएगा। जहां पर आदिवासी समाज के सदस्य अपने संस्कृति को जानने-सम...