रांची, नवम्बर 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। केंद्रीय सरना समिति की बैठक रविवार को कचहरी चौक स्थित कार्यालय में हुई। इस दौरान 12 दिसंबर को राजभवन के समीप डिलिस्टिंग की मांग को लेकर आयोजित होने वाले धरने की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। समिति ने निर्णय लिया कि इस धरना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए झारखंड के विभिन्न जिलों में व्यापक जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि सरना आदिवासी जो अपनी रूढ़िवादी परंपरा और संस्कृति को नहीं मानते हैं, उनके हक और अधिकार पर चौतरफा हमला किया जा रहा है। बैठक में समिति के महासचिव संजय तिर्की, प्रमोद एक्का, नंदा उरांव, विनय उरांव, निरा टोप्पो, विमल कच्छप, राहुल केरकेट्टा, सोहन कच्छप सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...