रांची, अगस्त 10 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। केंद्रीय सरना संघर्ष समिति की ओर से रविवार को कांके रोड में मिसिर गोंदा सरना स्थल के पास श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में राज्य के पूर्व सीएम शिबू सोरेन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिवा कच्छप ने की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि दिशोम गुरु का निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके अधूरे कार्य को आगे बढ़ाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि सभा में संगठन के सती तिर्की, अनिता उरांव, अन्नु मुंडा, शोभा तिर्की, नीलम उरांव, नूरी उरांव, गुड्डू उरांव, कुलदीप तिर्की, रीता खलखो, सिटिआ उरांव, महादेव मुंडा समेत अन्य शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...