कानपुर, दिसम्बर 27 -- केंद्रीय गुरु सिंह सभा महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष सरदारनी जसवीन कौर ने शनिवार को मोतीझील स्थित गुरु गोबिंद सिंह गेट पर गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहादत वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चांदी का स्मृति सिक्का वितरित किया। इसमें चांदनी चौक की ऐतिहासिक मोहर का रूप शामिल है। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर इसका वितरण किया गया। इस महिला संगठन से अब तक 700 महिलाएं जुड़ चुकी हैं। समारोह में सरदारनी रीतू कौर अरोड़ा, मनप्रीत कौर सलूजा, अमन कौर, परमजीत कौर, नीता वालिया, राजबीर कौर एवं आरती वालिया आदि मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...