पिथौरागढ़, फरवरी 11 -- टनकपुर-जौलजीबी सड़क निर्माण की मांग को लेकर भाजयुमो के प्रदेश मंत्री शुभम चंद ने केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन दिया है। मंगलवार को बयान जारी कर मूनाकोट निवासी शुभम ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी को सामरिक एवं सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़क टनकपुर जौलजीबी मोटर मार्ग के निर्माण को लेकर ज्ञापन दिया। कहा कि इस सड़क के निर्माण होने से लाखों की आबादी को फायदा होगा। स्थानीय लोगों सहित सेना,एसएसबी आईटीबीपी के जवानों को भी सड़क निर्माण का फायदा मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने इस संबध में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान उपहार के तौर पर प्रसिद्ध बाबा श्री नीब करौली महाराज की फोटो भेंट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...