कन्नौज, अप्रैल 30 -- छिबरामू, संवाददाता। शहर के मोहल्ला बिरतिया के एक छात्र का चयन केंद्रीय सचिवालय में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर हुआ है। छात्र का ज्वाइनिंग लेटर आते ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। आस-पड़ोस के लोगों ने छात्र के घर पहुंच कर शुभकामनाएं दी। मोहल्ला बिरतिया निवासी गणेशचंद्र दुबे उर्फ टिंकू का बेटा अमन दुबे (24) का केंद्रीय सचिवालय में सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ) के पद पर चयन हुआ है। उसने इसकी परीक्षा पिछले दिनों दी थी। परीक्षा पास होने के बाद जैसे ही उसका ज्वाइनिंग लेटर आया, तो परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। उसकी मां बबिता दुबे व पिता टिंकू, भाई आयुष व बहन आरूषि ने मिठाई खिलाकर उसका मुंह मीठा कराया। वहीं जानकारी होते ही आस-पड़ोस के लोग भी उसके घर पहुंचे और छात्र शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।...