नई दिल्ली, अगस्त 5 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता केंद्रीय आवासन व शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि सामान्य केंद्रीय सचिवालय (सीसीएस) के सभी 10 भवनों का निर्माण अगले 22 महीनों में किया जाएगा। इसके लिए शास्त्री भवन, कृषि भवन, निर्माण भवन और उद्योग भवन में स्थित कई मंत्रालयों को जल्द ही नए स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सीसीएस के पहले भवन का उद्घाटन करेंगे जिसे कर्तव्य भवन नाम दिया गया है। मनोहर लाल खट्टर ने कहा, प्रधानमंत्री कर्तव्य पथ पर आयोजित एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। कर्तव्य भवन-03, सेंट्रल विस्टा परियोजना का हिस्सा है। नए सचिवालयों का उद्देश्य प्रशासन को सुव्यवस्थित करना है। सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना के तहत शहरी मामलों के मंत्रालय...