मिर्जापुर, जनवरी 16 -- मिर्जापुर। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से संबद्ध महाविद्यालयों में चल रहे सेमेस्टर परीक्षा को शुक्रवार को केंद्रीय सचल दल ने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गई ताकि परीक्षा की शुचिता बनी रहे। केंद्रीय सचल दल के संयोजक प्रोफेसर भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने बीएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान केबीपीजी कालेज,जीडी बिनानी पीजी कॉलेज, केएम पीजी कॉलेज, वनस्थली, एसआरवीएस, विष्णुदीप, स्व.पतिराजी देवी, गुरु कार्षनेय, डॉ. कुबेर सिंह, लालता सिंह राजकीय पीजी कॉलेज अदलहाट का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इसी दौरान सचल दल ने सघन तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के बावजूद एक भी नकचली छात्र नहीं पकड़े गए। टीम में डॉ.अमित कुमार सिंह,डॉ. विजय ज्योति व अन्य शिक्षक रह...