पलामू, जनवरी 6 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। प्रखंड के कौवाखोह में मंगलवार को स्ट्राबेरी की खेती का निरीक्षण उर्वरक विभाग के संयुक्त केन्द्रीय सचिव केके पाठक ने डीडीसी जावेद हुसैन, असिस्टेंट कलेक्टर हिमांशु लाल आदि क साथ किया। कौवाखोह में दस एकड़ में लगें स्ट्राबेरी के किसानों ने बताया कि रोजाना तीन लाख रुपए का स्ट्राबेरी कलकला, रांची, पटना एवं अन्य शहरों में भेजा जा रहा है। किसान दीपक मेहता, पम्मी मेहता, गोपाल मेहता एवं अन्य किसानों ने बताया कि 630 रुपए में दो किलोग्राम स्ट्राबेरी बिक रहा है। मार्च महीना तक स्ट्राबेरी निकलेगा। हरिहरगंज स्ट्राबेरी, अमरूद के खेती का हब बन गया है। किसानों ने स्ट्राबेरी की खेती की बीमा करने की मांग सचिव से किया। केके पाठक ने कहा कि हरिहरगंज में बड़े पैमाने पर स्ट्राबेरी की खेती हो रही है इसको और विकसित करने की जरू...