गुमला, जुलाई 30 -- डुमरी, प्रतिनिधि । प्रधानमंत्री जन-मन योजना के तहत डुमरी प्रखंड के 2 हाई स्कूल टांगरडीह परिसर में मंगलवार को विशेष रूप से आदिम जनजाति (कोरवा) समुदाय के विद्यार्थियों के लिए 100 बेड वाले छात्रावास का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया। यह छात्रावास लगभग 2.75 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जाएगा।शिलान्यास कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने दिल्ली से ऑनलाइन माध्यम से किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरकार आदिवासी और वंचित समुदाय के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस छात्रावास को आदिवासी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में ठोस पहल बताया। यह पहल न केवल कोरवा समुदाय के विद्यार्थियों को बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराएगी, बल्कि शिक्षा के क्...