हरिद्वार, नवम्बर 11 -- हरिद्वार, संवाददाता। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का मंगलवार को दर्जाधारी सुनील सैनी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ डैम कोठी में स्वागत किया। इस दौरान उन्हें उत्तराखंड की संस्कृति और परंपरा के प्रतीक पहाड़ी टोपी पहनाकर तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया। मुलाकात के दौरान शिक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। सुनील सैनी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कार्यकर्ताओं के प्रति स्नेह और सरल व्यवहार प्रेरणादायक है। इस अवसर पर मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं से स्नेहपूर्वक मुलाकात की और संगठन की मजबूती में कार्यकर्ताओं की भूमिका की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...