मुंगेर, सितम्बर 20 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि नगर परिषद जमालपुर प्रशासन द्वारा एक बार फिर से बेघरों को बहुमंजिला भवन बनाने के लिए जमीन का ब्योरा गलत पेश किया है। इससे ना सिर्फ स्थानीय व जिला प्रशासन परेशान है, बल्कि जमीन आवंटित मामले में विलंब होने और नप प्रशासन द्वारा दिगभम्रित करने पर बवाल काटा। शुक्रवार को जमालपुर सदर बाजार स्थित मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में बेघर महिलाएं हाथों में मांग भरा तख्तियां लेकर पहुंच गयी, तथा बैठक को संबोधित कर रहे एसडीएम कुमार अभिषेक और एसडीपीओ अभिषेक आनंद का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान अनुमंडलाधिकारी कुमार अभिषेक और सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद सहित आदर्श थाना जमालपुर के एसएचओ राजेश कुमार ने महिलाओं की मांग को सुना, तथा अश्वासन दिया कि आगामी बैठक नगर परिषद जमालपुर में विसर्जन समित...