देहरादून, अगस्त 1 -- केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल से जुड़े संबद्ध महाविद्यालयों को लेकर सरकार ने अहम आदेश जारी किया है। इसमें सभी संबद्ध महाविद्यालयों को केंद्रीय विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार अपनी गतिविधियां संचालित करने को कहा गया है। डीएवी, डीबीएस समेत दून के चार प्रमुख कॉलेजों को भी अब गढ़वाल विवि के शैक्षणिक कैंलेडर के अनुसार ही चलना होगा। उच्च शिक्षा के अनुसचिव दीपक कुमार की ओर से अशासकीय अनुदानित महाविद्यालयों के अध्यक्ष और सचिव को इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। इसमें गढ़वाल विश्वविद्यालय और अन्य विश्वविद्यालय से जुड़े अशासकीय महाविद्यालयों को कहा गया है कि वह अपने विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक कैलेंडर का पालन करना सुनिश्चित करें। अभी तक शैक्षणिक कैलेंडर को लेकर संशय की स्थिति रहती थी। पिछली बार इस वजह से ग...