मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, मृत्युंजय बिहार और झारखंड के तीनों केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सीटें नहीं भर पा रही हैं। पीजी विभागों में आधी सीटें खाली रह जा रही हैं। केंद्रीय विश्वविद्यलायों की तरफ से जारी सालाना रिपोर्ट इसकी पुष्टि कर रही है। भारी-भरकम बजट के बावजूद ये केंद्रीय विवि विद्यार्थियों को आकर्षित नहीं कर पा रहे हैं। मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 में पीजी कोर्स में 365 दाखिले हुए। यहां पीजी के 24 कोर्स चलते हैं। एमबीए छोड़ कर सभी कोर्सों में 33 सीटों पर दाखिला लिया जाता है। एमबीए में 50 सीटों पर दाखिला लिया जाता है। इस केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीजी में कुल 809 सीटें हैं। सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला लिया जाता है। यह प्रवेश परीक्षा एनटीए लेती ह...