मोतिहारी, जनवरी 26 -- मोतिहारी,निप्र। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में दूर-दराज़ क्षेत्रों से अध्ययन के लिए आने वाली छात्राओं की आवासीय आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए 'लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर महिला छात्रावास' का उद्घाटन रविवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राधा मोहन सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि अन्य स्थानों से मोतिहारी आकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली बालिकाओं के लिए सुरक्षित और सुव्यवस्थित आवास अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा समाज की साझा जिम्मेदारी है तथा विश्वविद्यालय द्वारा इस आवश्यकता को समझते हुए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराना एक सकारात्मक कदम है। कुलपति प्रो. संजय ...