मोतिहारी, अगस्त 14 -- मोतिहारी। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त 2025 तक पूरे देश में आयोजित किए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान में तहत महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में भव्य तिरंगा रैली का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव व मुख्य प्रॉक्टर प्रो. प्रसून दत्त सिंह ,प्रो. शिरीष मिश्रा, प्रो. रंजीत चौधरी, विभिन्न संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक व विभिन्न विभागों के विद्यार्थी रैली में शामिल हुए। रैली महात्मा बुद्ध परिसर से प्रारंभ होकर विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गांधी भवन तक पहुंची, जहां सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया गया। रैली के समापन पर मुख्य प्रॉक्टर प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा मात्र एक ध्वज नहीं है, ...