रांची, अगस्त 25 -- रांची, संवाददाता। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, हिनू में सोमवार को 36वें केवीएस क्षेत्रीय स्तरीय युवा संसद का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने छात्रों के चरित्र निर्माण व विकास की शिक्षा पर बल दिया। उन्होंने कहा कि युवा संसद जैसे आयोजन विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक मूल्यों, नेतृत्व कौशल व संसदीय प्रक्रियाओं को विकसित करने का उत्कृष्ट माध्यम है। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त सुजाता मिश्रा, प्राचार्य चंदन कुमार चौधरी व गौतम प्रियदर्शी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...