हाजीपुर, नवम्बर 11 -- हाजीपुर। सं.सू. केंद्रीय विद्यालय हाजीपुर में जनजातीय पखवाड़ा के उपलक्ष्य में सोमवार को 'फूड फेस्ट' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद साह ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों के इस उत्साहपूर्ण प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल छात्रों की सृजनात्मकता और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है, बल्कि वे भारतीय विविधता और सांस्कृतिक परंपराओं को भी निकटता से समझते हैं। इस फूड फेस्ट में विद्यालय की सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने-अपने स्टॉल सजाए। बच्चों ने अत्यंत उत्साह और नवाचार के साथ पारंपरिक से लेकर आधुनिक व्यंजनों तक की प्रस्तुति दी। स्टॉलों पर गोलगप्पा, चाट, इडली, रसमलाई, बिहार का प्रसिद्ध व्यंजन लिट्टी-चोखा, झालमूड़ी, चाय, कॉफी आदि...