हजारीबाग, अक्टूबर 10 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। बरकट्ठा में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद गुरुवार को बरकट्ठा के सक्रेज में केंद्रीय असिस्टेंट कमिश्नर, एसडीओ जोहन टुड्डू, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, केंद्रीय विद्यालय मेरु के प्रधानाचार्य अंकिता शर्मा, थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंदुरिया, अंचल निरीक्षक सुरेन्द्र पासवान, अंचल अमीन अजमल अंसारी पहुंचे। अधिकारियों ने विद्यालय के लिए भूमि स्थलीय निरीक्षण किया गया। केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति मिलने पर लोगों ने केंद्र सरकार, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और विधायक अमित कुमार यादव के प्रति आभार प्रकट किया। लोगों के मुताबिक बरकट्ठा में केंद्रीय विद्यालय बनने से शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...