घाटशिला, अगस्त 2 -- मुसाबनी। केंदीय विद्यालय सूरदा के स्थानांतरण को रोकने की मांग को लेकर के विद्यालय गेट के समीप प्रखंड प्रमुख नेता सह आजसू नेता के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। इस धरना के संबंध में रामदेव हेंब्रम ने कहा कि जब तक स्थानांतरण के निर्णय को वापस नहीं लिया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा। इस मामले को एवं गतिरोध को समाप्त करने के लिए अब तक किसी प्रकार की वार्ता नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन अपने घर के वॉशरूम में गिरकर गंभीर रूप से घायल होने एवं दिल्ली में उनका इलाज चलने सूचना मिलने पर धरना स्थल पर ही उनके जल्द स्वस्थ होने की सभी ने प्रार्थना किया है। इस धारणा में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी शामिल हुए, सभी ने एक मत होकर कहा कि किसी भी सूरत में केंद्रीय व...