छपरा, जून 23 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। करीब दो दशक से अपना भवन का इंतजार कर रहा छपरा के केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण की कवायद तेज हो गयी है। सोमवार को केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिये दाहियांवा में बंदोबस्त की गई भूमि का केंद्रीय विद्यालय संगठन के प्रतिनिधियों ने अंचलाधिकारी सदर के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में जमीन चयन को मंजूरी दी गई थी। सदर अंचल के दहियांवा मौजा में कुल प्रस्तावित रकबा पांच एकड़ भूमि केन्द्रीय विद्यालय, छपरा के भवन निर्माण के लिये केन्द्रीय विद्यालय संगठन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार को एक रुपये के टोकन मूल्य पर 30 वर्षों के लिए लीज नवीकरण विकल्प के साथ नि:शुल्क बंदोबस्त किया गया है। कैबिनेट की मुहर लगने के बाद केंद्रीय विद्...