चक्रधरपुर, दिसम्बर 16 -- राउरकेला। केन्द्रीय विद्यालय राउरकेला सेक्टर-6 में सोमवार को 63वीं स्थापना दिवस पर 39वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अथिति विद्यालय के प्राचार्य सुजीत रॉय द्वारा किया गया। इसके बाद विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा प्रथम से कक्षा बारहवीं तक विभिन्न प्रकार के दौड़ आयोजित की गई, जिसमे विभिन्न खिलाड़ियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अथिति सुजीत रॉय द्वारा खिलाड़ियों को खेलों का महत्व बताते हुए प्रोत्साहित किया गया तथा विजेता खिलाडियों को पुरस्कार वितरित किए गए एवं खेलों को सच्ची खेल की भावना से खेलने के लिए कहा गया। वहीं अंत में शिक्षिका उषा किरण द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...