चाईबासा, जुलाई 17 -- गुवा । केंद्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरू में विद्यालय प्रबंधन समिति (VMC) की दूसरी बैठक अत्यंत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस बैठक में विद्यालय के चेयरमैन एवं मेघाहातुबुरु आयरन ओर माइंस के मुख्य महाप्रबंधक आरपी सेलबम के नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में विद्यालय के भवन सौंदर्याकरण, सुरक्षा, बच्चों के खेलकूद व मनोरंजन की सुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। विद्यालय प्राचार्य डॉ आशीष कुमार ने बैठक के दौरान और बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए विशेष रूप से यह कहा कि विद्यालय के चेयरमैन आरपी सेलबम के मार्गदर्शन में हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रहा है। चाहे बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम हो या खेल-कूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन-हर उपलब्धि के पीछे चेयरमैन आरपी सेलबम जी का अथक परिश्रम ...