बिजनौर, जुलाई 4 -- बिजनौर। जिले के लोगों का अपने बच्चों को केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ाने का सपना अब पूरा होने जा रहा है। केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा 1 से 5 के बच्चों के पंजीकरण एवं प्रवेश फार्म 14 जुलाई 2 बजे तक लिए और जमा किए जाएंगे। प्रवेश सूची 17 जुलाई को जारी होगी। अगले वर्ष आगे की कक्षाओं के लिए बच्चों के प्रवेश होंगे। बिजनौर में दशकों से केन्द्रीय विद्यालय की मांग चली आ रही थी। गांव स्वाहेड़ी में केन्द्रीय विद्यालय बनाने के लिए भूमि का चयन कर लिया गया था। हाल ही में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने केन्द्रीय विद्यालय मदसूदनपुर देवीदास का शिलान्यास कर दिया है। लेखपाल प्रशिक्षण केन्द्र में केन्द्रीय विद्यालय की अस्थाई क्लास चलेंगी। प्रिंसिपल केन्द्रीय विद्यालय मेरठ रवि प्रताप सिंह को बिजनौर केन्द्रीय विद्यालय का प्रभार भी मिल ग...