रुद्रप्रयाग, जुलाई 15 -- फायर स्टेशन रतूड़ा के सहयोग में केन्द्रीय विद्यालय में अग्नि सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय में स्थापित अग्निशमन यंत्रों के सही उपयोग एवं संचालन की जानकारी दी गई। मंगलवार को प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गणनाथ सिंह बिष्ट के नेतृत्व में फायर स्टेशन रतूड़ा की टीम ने केन्द्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि में अग्नि सुरक्षा पर जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों एवं विद्यालय स्टाफ को आग लगने की स्थिति में सही व्यवहार और आवश्यक सुरक्षा उपायों के प्रति जागरुक करना है। फायर टीम ने छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को डेमो देकर विद्यालय में स्थापित अग्निशमन यंत्रों के सही उपयोग एवं संचालन की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही आग लगने की स्थिति में अपनाए जाने वाले प्राथमिक उपायों सहित...