लखीसराय, नवम्बर 25 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के नया बाजार आरलाल कॉलेज के निकट स्थित केंद्रीय विद्यालय में सोमवार को विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। डीएस डॉ राकेश कुमार ने बताया कि जेनरल फिजिशियन डॉ सुधांशु कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता राय एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ आरके उपाध्याय के नेतृत्व में अन्य स्वास्थ्य कर्मी के सहयोग से 100 से अधिक छात्र-छात्राओं का नियमित स्वास्थ्य जांच किया गया। उन्होंने बताया कि बाकी बचे छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य जांच आज यानी मंगलवार को किया जाएगा। स्वास्थ्य जांच के साथ सभी छात्र-छात्राओं को स्वस्थ रहने के लिए विभिन्न तरह के परामर्श के साथ नियमित योग व्यायाम करने के लिए भी प्रेरित किया गया। डॉ आरके उपाध्याय ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं...