कोटद्वार, जून 16 -- कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में नव स्थापित केंद्रीय विद्यालय में सोमवार से प्रवेश प्रक्रिया विधिवत रूप से प्रारंभ हो गई है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय की स्थापना कोटद्वार क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का एक सशक्त माध्यम बनेगी। कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय की शुरुआत उनके दृढ़ संकल्प, निरंतर प्रयासों और जनहित में की गई पहल का परिणाम है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि यह विद्यालय क्षेत्र के विद्यार्थियों के शैक्षिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। वहीं विद्यालय प्रशासन द्वारा कक्षा 1 से 5 तक के लिए निशुल्क प्रवेश फॉर्म वितरित किए गए। फॉर्म प्राप्त करने हेतु बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र प्रस...