हरदोई, मार्च 13 -- हरदोई। प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय मलिहामऊ ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय ने पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, बालवाटिका शिक्षक, स्पोर्ट्स कोच, नर्स, काउंसलर, स्पेशल एजुकेटर आदि पदों के शिक्षकों का सत्र 2025-2026 हेतु संविदा पैनल बनाने के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इन पदों के लिए 18 से 65 वर्ष की आयु वाले योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। चयन केंद्रीय विद्यालय संगठन के नियमों के अनुसार किया जाएगा। अधिक जानकारी, पात्रता, नियम, शर्तें एवं आवेदन पत्र स्कूल की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है। इन पदों हेतु साक्षात्कार, परीक्षा दिनांक 19 व 20 मार्च 2025 को होगी। इच्छुक आवेदक साक्षात्कार, परीक्षा के विस्तृत विवरण के लिए विद्यालय की वेबसाइट पर विजिट करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...