जामताड़ा, फरवरी 28 -- जामताड़ा। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, जामताड़ा में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महान वैज्ञानिक डॉ. सी. वी. रमन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त विज्ञान संकाय के शिक्षकगण उपस्थित रहे, जिनमें अर्चना कुमारी, पवनित कुमार, एन. के. भैया, एस. के. सिंह, आर. एस. पंडित, आर. आर. पांडेय, और मंगल मरांडी प्रमुख रूप से शामिल थे। सभी शिक्षकगणों ने विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में नए प्रयोग करने और नवाचार के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य प्रदीप कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि विज्ञान केवल एक विषय नहीं, बल्कि एक सोच है, जो हम...