पलामू, फरवरी 23 -- मेदिनीनगर। चैनपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय में शनिवार को स्काउट गाइड के प्रवर्तक लॉर्ड बेडेन पावेल की जयंती को विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया। विद्यालय परिसर में स्काउट गाइड एवं केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य माणिक कुमार ने लॉर्ड बेडेन पावेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। तत्पश्चात स्काउट प्रभारी इंतखाब आलम ने मुख्य अतिथि प्राचार्य माणिक कुमार और एडवांस स्काउट मास्टर अरविंद कुमार पांडेय को स्काउट स्कार्फ और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने स्काउट प्रार्थना, प्रतिज्ञा, झंडा गीत और सुविचार प्रस्तुत किए। केंद्रीय विद्यालय प्रभारी सौरभ दुबे ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और शिक्षकों का...