सहरसा, नवम्बर 5 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सहयोग से मंगलवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सहरसा में सतर्कता हमारी साझी जिम्मेदारी विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतिम दिन यह कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण में सुबह 10 बजे से शुरू हुआ और दोपहर 1 बजे तक चला। मुख्य अतिथि और निर्णायक पावर ग्रिड के वरिष्ठ अधिकारी अमित कुमार, गणेश सिंह, विनय शंकर और सुजीत कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में सुजीत कुमार सिंह, शशांक शेखर और मुकेश कुमार शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन मनोरंजन कुमार ने किया, जबकि प्रकाश सिंह, अमृत, श्रवण और सुमन यादव ने तकनीकी व मंच व्यवस्था में सहयोग दिया। कक्षा 6 से 10 तक के कुल 15 प्रतिभागियों ने हिंदी व अंग्रेजी में भ्रष्...