बेगुसराय, नवम्बर 14 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य रजनीश कुमार त्रिपाठी ने जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। नेहरू के जीवन, उनके बाल-प्रेम व भारत निर्माण में उनके योगदान का स्मरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएँ दीक्षा, तृप्ति गुप्ता, सुश्री प्रतिभा, सुश्री माहे नाज़, रिंकेश आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सामुदायिक भोज तथा खान-पान मेला रहा। प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन एवं खाद्य सामग्रियों के स्टॉल लगाए। इस गतिविधि का उद्देश्य बच्चों में व्यापारिक समझ, गणितीय कौशल, व्यावहारिक अनुभव तथा जिम्मेदारी की भावना विकसित करना था। बच्चों ने उत्साहपूर्वक खरीदारों से संव...