लखीसराय, दिसम्बर 2 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के नया बाजार आरलाल कॉलेज स्थित केंद्रीय विद्यालय में सोमवार को गीता जयंती के अवसर पर प्राचार्य मिहिर कुमार की अध्यक्षता एवं समाजसेवी सुमित कुमार ड्रोलिया के संचालन में समारोह पूर्वक गीता जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच भगवद्गीता पुस्तक का वितरण किया गया। सुमित कुमार ड्रोलिया ने बताया कि श्रीमद् भागवत गीता पुस्तक वितरण का मुख्य उद्देश्य बच्चों में नैतिक मूल्यों, सकारात्मक विचार तथा भारतीय संस्कृति के मूल दर्शन को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि गीता का ज्ञान न केवल व्यक्ति के चरित्र का निर्माण करता है, बल्कि उसे चुनौतियों का सामना करने की शक्ति भी देता है। विद्यार्थियों को कम उम्र में ही गीता का संदेश मिलना अत्यंत शुभ संकेत है। विद्या...