पिथौरागढ़, जून 22 -- पिथौरागढ़। नगर के पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह से मनाया गया। बीत रोज कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य बीसी जोशी ने किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को योग से होने वाले शारीरिक व मानसिक लाभ के बारे में बताया। जोशी ने योग को लेकर सप्ताह भर से चल रहे प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बाद में योग शिक्षिका अलंकृता ने छात्र-छात्राओं को ताड़ासन, वज्रासन, भुजंगासान, त्रिकोणासन सहित विभिन्न योग के आसन कराए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...