रामपुर, अगस्त 20 -- केंद्रीय विद्यालय में मंगलवार से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की शुरुआत हुई। पहले दिन आयुर्जीवनम् के डा. कुलदीप चौहान ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए कहा कि फास्ट फूड और बाजार की पैक बंद खाने की वस्तुओं के सेवन से बच्चों में दांत,, मसूडों की समस्या हो रही है। इसीलिए बाजार की चीजों से दूरी बनानी होगी। कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ डाइट अपनानी होगी। प्रधानाचार्य अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं का प्रत्येक छमाही स्वास्थ्य परीक्षण कराने के उपरांत बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए अभिभावकों की मीटिंग में सूचित कर दिया जाएगा। ताकि बच्चों के पोषण पर माता-पिता उचित ध्यान दे सके। इस दौरान आयुर्जीवनम् पैरामेडिकल के चिकित्सक एवं स्टाफ रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...