मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। केंद्रीय विद्यालय में बीते 19 अगस्त को तीसरी क्लास की छह वर्षीय बच्ची को जिम वाले पोल से उलटा लटका दिए जाने के मामले में काजी मोहम्मदपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इसमें विद्यालय प्रबंधन को आरोपित बनाया गया है। साथ ही घटना के बाद पीड़ित पक्ष को डराने धमकाने व दबाव बनाकर साक्ष्य नष्ट कराने का भी आरोप लगाया गया है। छात्रा की मां के आवेदन पर एफआईआर दर्ज हुई है। उसने पुलिस से निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग की है। घटना के एक माह बाद बीते 24 सितंबर को एफआईआर दर्ज हुई है। एसडीओ पूर्वी से लेकर थानेदार तक विद्यालय में जांच करने गए। छात्रा की मां इसी विद्यालय में शिक्षिका है। जो बेटी के लिए इंसाफ की मांग पर अड़ी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...