महाराजगंज, मई 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जीजीआईसी परिसर धनेवा-धनेई में नवस्थापित केंद्रीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 1 से 5 तक नए प्रवेश के लिए आवेदन 5 जून से 19 जून तक होगा। अभिभावक अपने बच्चों का आवेदन इस अवधि में विद्यालय में जमा कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूरी ऑफलाइन होगी। प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक संचालित की जाएगी। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि पंजीकरण फॉर्म विद्यालय कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है या विद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर विद्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा। प्रवेश के लिए आयु सीमा 31 मार्च 2025 तक कक्षा 1 में 6 से 8 वर्ष, कक्षा दो में 7 से 9 वर्ष, कक्षा तीन में 8 से 10 वर्ष, कक्षा चार में 9 ...