अररिया, अप्रैल 29 -- डीएम ने किया शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 आयु वर्ग में प्रतियोगिता शुरू अररिया, संवाददाता अररिया आरएस स्थित केंद्रीय विधालय में पहली बार 54वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हो रहा है। इस प्रतियोगिता अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय में केवल शतरंज खेल की मेजबानी कर रहा है। दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम अनिल कुमार ने किया। इस संबंध में केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये प्रतियोगिता अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के लिए है। दी गई जानकारी के मुताबिक उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे डीएम अनिल कुमार शामिल हुए स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डीएम ने अररिया कॉलेज के परशियन विभाग के प्राध्यापक प्रो मुकेश कुमार ...