बलरामपुर, जनवरी 23 -- बलरामपुर, संवाददाता। शासन के निर्देश पर केंद्रीय विद्यालय में परीक्षा पर चर्चा 2024 के तहत पराक्रम दिवस पर अंतर्विद्यालयी पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के सीबीएसई व आईसीएसई सहित राज्य के 14 विद्यालयों के लगभग 100 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिले के 16 स्कूल के छात्र प्रतियोगिता में शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल प्राचार्य वीरेंद्र प्रताप सिंह रहे। उन्होंने कहा की पेंटिंग से हमें धैर्य पालन की शिक्षा मिलती है। नवीन सोंच को पेंटिंग के माध्यम से व्यक्त करना ही काला है। इस कार्यक्रम की थीम परीक्षा पर चर्चा 2024 के माध्यम से छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं में धैर्य के साथ मन मस्तिष्क को स्वस्थ रूप से रखते हुए तैयारी करना बताया गया। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के दौरान छात्र तनाव ग्रस...