गुमला, अप्रैल 27 -- गुमला प्रतिनिधि। केंद्रीय स्कूल गुमला में नवनामांकित विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित की गयी। शनिवार को विद्या प्रवेश सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ शुभांरभ हुआ। स्वागत गीत के बीच अतिथियों,अभिभावकों व विद्यार्थियों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। मौके पर प्रधानाचार्या शीला तिग्गा ने अभिभावकों को स्कूल की शिक्षण नीति,अनुशासन व शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी। और स्कूल में संचालित होने वाले खेलकूद,सांस्कृति गतिविधि,पुस्तकालय सहित अन्य सुविधा-संसाधनों के बारे में बताया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कविता पाठ,सामूहिक गीत सहित अन्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में शिक्षक क्लेमेंट इंदवार,मधु मंजरी लकड़ा,कमला मिंज,राजा कुणाल,सेवेंद्र कुमार,देवेश यादव,प्रम...